26-09-2020
उद्देश्य - मौसमों की जानकारी, मौसम के अनुसार प्रयोग होने वाले भोजन, कपडे, त्यौहार, शारीरिक विकास, मानसिक विकास और शब्दकोष में वृद्धि l कक्षा एक में विशेष क्रियाक्लाप का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों को अलग - अलग मौसमों की जानकारी प्राप्त हुई । बच्चों ने अपना - अपना मनपसंद मौसम चुना व उस मौसम से सम्बंधित जानकार को कक्षा में बोला जानकारी में बच्चों ने मौसम के अनुसार मनपसंद भोजन, कपडे व रहन सहन पर सतर्कता से बोला, अधिकतर बच्चों ने गर्मी में मिलने वाली चीज़ो को अपना मनपसंद बताया जिसमे कुल्फी, आइसक्रीम, जूस, आम, तरबूज़ आदि शामिल थे। कुछ बच्चों ने बरसात के मौसम को मनपसंद बताते हुए कक्षामें पकौड़े दिखाए और भिन्न -भिन्न सब्ज़ियों के बारे में भी बताया बच्चो ने कागज़ की नाव, छाता भी दिखाया । कुछ बच्चों ने सर्दी के मौसम को अच्छा बताया और मनपसंद गर्म कपड़े दिखाए । बच्चों ने रोमांचक ढंग इस विषय को समझा । यह शैक्षिक क्रियाक्लाप बच्चो के शारीरिक विकास और मानसिक विकास और सामाजिक विकास में सहायक रहा। सभी ने उसका आनंद लिया ।